एफएसएसएआइ ने आनंद विहार को ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र दिया

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) ने यात्रियों को मुहैया करवाई जा रही शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री तथा स्वच्छता के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन तथा फाइव स्टार रेंटिग का प्रमाण पत्र प्रदान किया है। आनंद विहार रेलवे टर्मिनल को सेहतमंद भारत के प्रतीक के तौर पर विकसित किया जा रहा है। यहां यात्रियों को शुद्ध व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। आनंद विहार रेल टर्मिनल पहुंचने वाले यात्रियों को फिट इंडिया के तहत कसरत, मसाज और दवा की सुविधा के साथ खानपान के 15 स्टॉल बनाए गए हैं। इन सभी स्टॉल पर स्वास्थ्य के मानकों के अनुरूप खान-पान की व्यस्था की गई है। मानकों की जांच पड़ताल के बाद एफएसएएसआई ने स्टेशन को 92 प्रतिशत अंक दिये।


भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) के प्रबंध निदेशक एसके लोहिया को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की चेयरपर्सन रीटा तेवतिया ने प्रमाण पत्र दिया। देश में पहली बार इसी स्टेशन पर उठक-बैठक करके मुफ्त प्लेटफार्म टिकट लेने की योजना भी शुरू की गई है। ईट राइट इंडिया अभियान शुद्ध, सुरक्षित और संपूर्ण भोजन की समझ बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। उद्देश्य यह है कि लोगों को संदेश दिया जाए कि स्वस्थ व बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए शुद्ध भोजन बेहद आवश्यक है। भोजन में तेल, चीनी और नमक की मात्रा बेहद कम होनी चाहिए।


Popular posts