जमात के कारण नए इलाकों में पहुंचा कोरोना संक्रमण, खैराबाद इलाका सील

प्रदेश में अब तक महामारी से अछूते रहे सीतापुर जिले में भी जमात की वजह से कोरोना ने दस्तक दे दी है। सीतापुर में दिल्ली तब्लीगी जमात से आए आठ मौलानाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को क्वारंटीन सेंटर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद में भर्ती कराया गया है। ये जमाती अस्पताल में माहौल भी खराब कर रहे हैं।वहीं खैराबाद व आसपास के इलाकों को तीन किलोमीटर के दायरे को नौ अप्रैल तक सील कर दिया गया है। लखनऊ में भी जमातियों के संपर्क में आए पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैनपुरी में कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। शामली में आए एक और जमाती की प्राथमिक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


अलीगढ़ में पकड़े गए जमाती
जमातियों के तलाशी अभियान में अलीगढ़ की ऊपरकोट कोतवाली के गोविंद नगर की फैज मस्जिद में पकड़े गए फिरोजाबाद के 10 जमातियों और मस्जिद इमाम-प्रबंधक पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

कानपुर में जमाती व उसके संपर्क में आया शख्स पॉजिटिव
 क्वारंटीन सेंटर में रखे गए कानपुर के एक जमाती व उसके संपर्क में आए एक शख्स की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। जमाती को नौबस्ता के मछरिया स्थित मस्जिद से पकड़ा गया था। दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज घाटमपुर का रहने वाला है। वह जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। कानपुर में अब तक मिले 10 पॉजिटिव में से आठ जमाती हैं। कानपुर देहात जिले में गजनेर क्षेत्र में तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए 36 लोग चिह्नित किए गए थे। इनमें से चार भाग गए थे, जिसमें से दो को पकड़ लिया गया है। 

वाराणसी में 24 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव 
दीनदयाल अस्पताल में भर्ती वाराणसी के 29 में से 24 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 5 की रिपोर्ट बाकी है। इसके अलावा दिल्ली में वाराणसी के 15 जमाती क्वारंटीन हैं। आजमगढ़ में कोरोना संदिग्ध मिले तीन जमातियों के साथ रहने वाले जमाती युवक को प्रशासन ने रविवार की रात मऊ के मिर्जाहादीपुरा मुहल्ले से पकड़ लिया, उसे क्वारंटीन किया गया है। आजमगढ़ जनपद को शासन की ओर से अतिसंवेदनशील घोषित करने के बाद डब्ल्यूएचओ की टीम सोमवार को मुबारकपुर सीएचसी पहुंची। जौनपुर में निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में भाग लेने वाला एक और जमाती सोमवार को मिला। मऊ में 48 की जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। दो पॉजिटिव मिले हैं। अन्य की रिपोर्ट का इंतजार है। भदोही में 11 बांग्लादेशी समेत 14 अभी क्वारंटीन चल रहे हैं। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

अमरोहा में 135 जमाती क्वारंटीन
अमरोहा में जो 200 लोग क्वारंटीन किए गए हैं उनमें से 135 लोग जमात से जुड़े हैं। बाहरी राज्यों से आए 9718 लोग तथा विदेश से आए 197 लोग होम क्वारंटीन किए गए हैं। मुरादाबाद के नर्वदा हास्टल में क्वारंटीन किए गए 23 जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उन्हें क्वारंटीन ही रखा गया है। 

संतकबीरनगर में नौ व कुशीनगर में दो और जमाती चिह्नित
संतकबीरनगर में दिल्ली मरकज से आए जिले में नौ और जमाती दुधारा क्षेत्र में सोमवार को मिले। सभी को अपने घरों पर 14 दिन तक क्वारंटीन रहने का सुझाव दिया गया। कुशीनगर में तब्लीगी जमात के दो सदस्य पकड़े गए हैं। दोनों असम प्रांत के रहने वाले हैं। इनके साथ रहे तीन स्थानीय लोगों तथा इन्हें सुरक्षित जगह तक पहुंचाने वाले एक व्यक्ति की भी पहचान की गई है। सभी को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। महराजगंज में तब्लीगी जमात से संबंधित तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ ट्रेन में सफर करने वालों की भी तलाश हो रही है। इसमें कुशीनगर के दो परिवार भी चिन्हित हुए हैं।

शामली में पांच जमाती पॉजिटिव
शामली में झिंझाना में क्वारंटीन सेंटर पर रखे गए पांच जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें भी रात में कोविड अस्पताल झिंझाना में भर्ती कराया गया है। मेरठ में 443 जमाती निगरानी में, इनमें 321 निजामुद्दीन से आए हुए हैं। 12 पॉजिटिव आ चुके हैं। मुजफ्फरनगर में मस्जिदों मदरसों समेत 37 स्थानों पर 410 जमाती क्वारंटीन किए गए हैं। सहारनपुर में सूचनाओं के आधार पर कोरोना सर्विलांस टीमों ने दो दिन में ही 300 से ज्यादा जमातियों को कोरंटीन कियाहै। 


Popular posts