राजधानी में जमातियों की 11 टीमों ने फैलाया संक्रमण, 1200 से ज्यादा मस्जिदों और मदरसों में गए थे जमाती!

राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के पीछे जमातियों की 11 टीमें थीं। सभी टीमें कैसरबाग की मरकज मस्जिद में आयोजित धार्मिक जलसे में आई थीं, जहां से ज्यादातर लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। 


जलसे के बाद टीमें शहर की अलग-अलग मस्जिदों में ठहरीं और वायरस अन्य लोगों में फैलाया। पुलिस और खुफिया विभाग की छानबीन में यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। 

अब खुफिया विभाग के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि जमातियों की 11 टीमों और वायरस संक्रमण फैलने के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैसरबाग की मरकज मस्जिद में धार्मिक जलसे में बांग्लादेश, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के 24 नागरिकों के अलावा दिल्ली, सहारनपुर, गोंडा, बस्ती, हरिद्वार, जयपुर और हरियाणा से आए जमाती शामिल हुए थे।


Popular posts